ਸੰਮੋਹਨ/संमोहन/Hypnotism/ How to learn hypnotism in Hindi


How to learn Hypnotism in Hindi

ਸੰਮੋਹਨ , संमोहन, Hypnotism

संमोहन एक कला है जिसको कम शब्दों बताना आसान नहीं है , फिर भी इतना बता दूं कि हमारे दिमाग के तीन हिस्से होते हैं , सुचेत अचेत और अवचेत ( Consciousness mind , Subconscious mind , and Unconscious mind ) हमारे दिमाग के अवचेत हिस्से में कोई डर यां भ्रम  बैठ जाता है जिस कारण उस मरीज़ को अजीब अजी तरह के अहसास होने लगते हैं जिसे हम ओपरी कसर यां भूत प्रेत का नाम दे देते हैं | किसी को भूत प्रेत नजर आना , आपने अंदर कोई दैवी शक्ति महसूस होना | मन में बसा डर यां वहम कई और हरकतें करने को मजबूर कर देता है |

               संमोहन कला के प्रयोग से हम मरीज़ को एक अप्राकृतिक निद्रा में ले जाते हैं और उसे आदेश दे कर डर और भ्रम से मुक्त किया जाता है | कई लोग आते हैं जो कहते हैं कि वो संमोहन कला को नहीं मानते | अगर कोई शक्ति है उनको सन्मोहित करके दिखाओ , इस लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ये काम किसी की मर्जी के बगैर जबरदस्ती यां उसके असहमत होने पर नहीं किया जा सकता | कई थ्ग्लोगों ने संमोहन कला को डरावना बना कर पेश किया है  और किताबों में बहुत बकवास तरीके लिखे हैं इस कला को सीखने  के | किसी ने दीवार ऊपर चक्कर बना कर और किसी ने मोमबत्ती  जला कर उस पर नजर टिकाने को कहा है, जो नुकसानदायक तो हो सकता है फायदेमंद नहीं|
संमोहन कला सीखनी कोई मुश्किल नहीं है | कलाकारी को प्यार करने वाला एक सधारन दिमाग का मालिक व्यक्ति भी  इस  कला को  चंद मिनटों में सीख सकता है , बाकि उसके अभ्यास पर निर्भर करता है कि वो इस कला में कितनी मुहारत हासिल करता है |

पहली सीड़ी

********
किसी को सन्मोहित करने के लिए आप के अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास की जरूरत है और सन्मोहित होने वाले व्यक्ति के मन अंदर आपके प्रती व्श्वास भी बहुत जरूरी है | सब से पहले स्कूल में पढने वाले किशोर आयु ( १३-१४ वर्ष ) के तीन चार बच्चों को ऑंखें बंद करके खड़े रहने को कहो |बच्चों को अपने हाथ अपने शरीर से थोड़े आगे खोल कर रखने को कहो | अब बच्चों की सोच मुताबिक उनको आदेश दो| जैसे उनको बहुत ही मधुर और असरदार आवाज़ में आदेश दो ," अब सारे बच्चों के हाथ ऊपर उठने शुरू हो जाएँगे और मेरे दस तक गिनती करते करते आप के हाथ बिलकुल ऊपर उठ जाएँगे| जिस बच्चे के हाथ तेज़ी से ऊपर जाएँगे , पेपरों में उस बच्चे के नंबर सब से ज़्यादा आएँगे| (गिनती शुरू करो ) ... एक ...सब बच्चों के हाथ तेज़ी से ऊपर उठ रहे हैं , मगर एक बच्चे के हाथ बहुत तेज़ी से ऊपर जा रहे हैं , इसी कारण उसके नंबर सब से ज़्यादा आएंगे |" इस आदेश कम से कम तीन बार दोहराओ |

( गिनती जारी रखो ) " दो...  सब बच्चों के मन इस समय बहुत खुश हैं और हर बच्चा ज़्यादा से ज़्यादा नंबर लेना चाहता है| बच्चों के हाथ बहुत अच्छे तरीके से ऊपर उठ रहे हैं |" इस आदेश को भी कम से कम तीन बार दोहराओ और जरूरत मुताबिक आदेश देते रहो |अगर बच्चे पढने वाले न हों तो उनकी इच्छा मुताबिक आदेश दिए जा सकते हैं , मगर आप की आवाज़ एक बडिया प्रवचन करने वाले जैसी असरदार होनी चाहिए |
धीरे धीरे आदेश दोहरा कर अपनी गिनती दस तक ले जाओ| आप देखोगे कि आप को  इसमें हैरान कर देने वाली कामयाबी मिली है| अगर किसी कारण आप नाकाम रहते हो तो भी घबराने की जरूरत नहीं है दोबारा कोशिश करो |मगर ध्यान रखो कि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति यां बच्चा इसका मजाक बनाने वाला नहीं होना चाहिए| इस काम में गंभीरता वाला माहौल ही सहायक होता है |
जब आप इस काम में कामयाब हो जाओगे तो आप को अपने आप ही समझ आ जाएगी कि आप की इस कार्यवाई दौरान कौन सा बच्चा सब से ज़्यादा प्रभावित हुआ है | उस बच्चे की पहचान कर लो ताकि वह आने वाले समय में आपके लिए बहुत बढिया सहायक होगा | जारी...
Image Credits: pixabay.com
First