भूत प्रेत और मानसिक रोग/ Bhoot pret or mansik rog
लोग अक्सर मानसिक रोगीओं को भूत प्रेत का शिकार मान कर ही इलाज करवाते हैं और बताते है ," जब इसके अंदर वो चीज़ आती है तो इसके अंदर इतनि ताकत आ जाती है कि ये दस दस लोगो के भी काबू नहीं आता |" जबकि ऐसा कुछ नहीं होता | असल बात ये होती है कि मरीज़ को संभालने वाले खुद उस ओपरी चीज़ से डरे होते हैं और डर के मारे अपनी ताकत खो देते हैं और उसे मजबूती से पकड़ने से डरते हैं, इसी कारण उनको लगता है कि मरीज़ के अंदर कई गुना ताकत आ गई है |
Image credits: http://pixabay.com/
Image credits: http://pixabay.com/
Sign up here with your email

ConversionConversion EmoticonEmoticon